Covid19 कोरोना का कहर. Corona's havoc.

कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलती ही जा  रही हैं जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी भी इस बीमारी का कोई उपचार या कोई दवाई नहीं बना है तो दोस्तों आप सभी से उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग social distance और लॉक डाउन जैसे नियमों का पालन करना उचित समझे क्योंकि जब तक इस बीमारी का संक्रमण का कोई उपचार नहीं मिल जाता तब तक इस संक्रमण को रोकना नामुमकिन है । लाखों लोग संक्रमण के शिकार हो गए है और कई लोग इस संक्रमण के कारण इस दुनिया को छोड़ कर चले गए दोस्तों कहीं भी भीड़ वाली जगह पर जाने से बचे और बिना वजह किसी से ना मिले लोगों से दूरी बनाए रखें यह हमारे और हमारे परिवार के लिए ज्यादा बेहतर है क्योंकि इस संक्रमण से बचने का एक ही उपाय फिलहाल यही है और आप सभी से दिल से गुजारिश करता हू क्योंकि अगर आप सुरक्षित है तो समझ लीजिए आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा आपकी थोड़ी सी भी असावधानी बरतने या लापरवाही करने से आपके परिवार को भी खतरा हो सकता है और सबसे एक और निवेदन करना चाहता हूं दोस्तों अगर आप कुछ रुपये  गवर्नमेंट के  अकाउंट में डालना चाहते हैं तो बेशक डालिए लेकिन गवर्नमेंट के अकाउंट में पैसा भेजने से पहले अपने आसपास उन जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचे मैं यह नहीं कहता कि आप सरकार के खाते में पैसा ना भेजें लेकिन भेजने से पहले आप अपने आसपास को महसूस करने का प्रयास करें क्योंकि जिस काम के लिए आप सरकार के खाते में पैसा भेज रहे हैं उसी पैसे का उपयोग आप अपने हाथों से ही उन जरूरतमंदों को भी दे सकते हैंजिनको इस पैसे की जरूरत है आपने वह कहावत तो सुनी होगी अगर आपका पड़ोसी भूखा है तो मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से क्या फायदा और अगर पड़ोसी का घर अंधेरा है तो मंदिर मे दिये जलाने से क्या फायदा दोस्तों आप सभी से गुजारिश करता हूँ की जितना हो सके आप अपने आसपास के उन सभी जरूरतमंद लोगों के मदद करने का पूरा प्रयास करें, क्योंकि देश की सेवा केवल बलिदान देने से ही नहीं होती जरूरतमंदों की सेवा करके हम सब अपनी देश की सेवा कर सकते हैं।
                                जय हिंद 

Comments

Post a Comment